Laptop Care: Laptop अगर जरूरत के समय पर खराब हो जाए तो आपके काफी सारे काम रुक सकते हैं. ज्यादातर मौकों पर लैपटॉप में आने वाली खराबी इंसानी गलतियों की वजह से होती हैं. इन्हें ज्यादातर यूजर्स नजरअंदाज कर देते हैं और फिर कुछ ही महीनों में लैपटॉप में दिक्कतें आनी शुरू हो जाती है. ऐसी दिक्कतें ना आएं इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपको बचने की जरूरत है और ऐसा करके आप लैपटॉप को फिट रख सकते हैं.
लैपटॉप पर अगर आप ज्यादा गेमिंग करते हैं तो ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आपका लैपटॉप गेमिंग सपोर्ट नहीं करता है तो इसमें किसी तरह की खराबी आ सकती है जबकि गेमिंग वाले लैपटॉप अच्छी तरह से काम करते हैं और इनमें किसी तरह की समस्या नहीं आती है.
किसी भी लैपटॉप में कभी भी लोकल चार्जर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि लोकल चार्जर कुछ समय तक तो अच्छी तरह से चार्जिंग देता है लेकिन इससे लैपटॉप की बैटरी खराब हो सकती है. आपको बता दें कि लैपटॉप की बैटरी को अगर आप दुरुस्त रखना चाहते हैं तो हमेशा कंपनी से मिले हुए चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए जो ओरिजिनल रहता है.
कभी भी लैपटॉप को इस्तेमाल करते समय आपको एक साथ दो से लेकर 4 टैब ही खोलने चाहिए क्योंकि इससे प्रोसेसर पर दबाव काम रहता है वहीं अगर आप ज्यादा टैब एक साथ खोल लेते हैं तब प्रोसेसर पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ता है और लैपटॉप खराब हो सकता है.
आजकल लैपटॉप पर काम करने वाले यूजर्स कहीं पर भी अपने लैपटॉप को रखकर काम करना शुरू कर देते हैं फिर चाहे वह बेड हो सोफा हो या फिर कोई और सरफेस, हालांकि ऐसा करने की वजह से लैपटॉप से हीट बाहर नहीं निकल पाती है. इसकी वजह से लैपटॉप खराब होने लगता है और इसे बनवाने में हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं.
लैपटॉप स्लो हो जाने की समस्या तकरीबन हर यूजर को फेस करनी पड़ती है और ऐसा ज्यादातर मौकों पर आपकी ही गलती की वजह से होता है. ज्यादातर यूजेस लैपटॉप पर काम करने के बाद टैब बंद करना भूल जाते हैं और ऐसे ही लैपटॉप को बंद कर देते हैं लेकिन इनकी वजह से लैपटॉप के प्रोसेसर पर काफी ज्यादा दबाव पड़ता है और यह स्लो हो जाता है और आगे चलकर यह खराब भी हो सकता है.