अदानी मुद्दे पर बीआरएस सांसद ने राज्यसभा में दिया निलंबन नोटिस

नई दिल्ली। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सांसद के. केशव राव ने नियम 267 के तहत अदानी मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया है। जबकि सदन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कर रहा है, बीआरएस के कदम से सदन की कार्यवाही बाधित होने की संभावना है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी चीनी अतिक्रमण के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया है। तिवारी के चीन-एलएसी मुद्दे पर नोटिस को अध्यक्ष ने नामंजूर कर दिया है। लोकसभा में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने जा रहे हैं, जहां मंगलवार को भाजपा सांसद सी.पी. जोशी ने बहस की शुरूआत की थी।

error: Content is protected !!