नारायणपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविधलाय ,रायपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, नारायणपुर, की डॉ. रत्ना नशीने, अधिष्ठता एवम राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी का पुरस्कार सत्र 2021-22 हेतु 3 फरवरी को प्रदान किया गया था।
राज्य स्तरीय पुरुस्कार कृष्णा महाविध्यालय दुर्ग में छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, कुलपति डॉ. अरुणा पलटा ,हेमचंद विश्वविद्यालय ,कुलपति डॉ. वर्मा रवि शंकर विश्व विधालय रायपुर, निदेशक उच्च शिक्षा विभाग रायपुर वर्मा भारतीय प्रशसनिक सेवा, राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. नीता बजपाई डॉ. त्रिपाठी निदेशक कृष्णा महाविध्यालय दुर्ग, के उपस्थिति में पुरुस्कार प्रदाय किया गया। डॉ. रत्ना नशीने, अधिष्ठता एवम राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा विगत 5 वर्षों में 32 ग्रामों में कार्य किए गए। जिनमें पर्यावरण संरक्षण, पेड़ों को ना काटना, अच्छी किस्म के 24700 पौधों का रोपण एवं 80000 सीड बाल को विभिन्न क्षेत्रों में विस्तारित किया गया है। 30 किलो तुलसी, गिलोय व लेमनग्रास इत्यादि पौधों को वितरित किया गया है। रक्तदान के 60 जागरूकता कार्यक्रम हेतु रेडक्रॉस सोसायटी, पंतनगर के द्वारा सम्मानित भी किया गया है। ग्रामीणों के स्वास्थ्य हेतु गाजर घांस उन्मूलन करने के लिए जैविक विधि में 3000 जाइगोग्रामा बीटल छोड़ा गया। कई स्वास्थ्य शिविर के अन्तर्गत पोलियो, सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त कोविड -19 के दौरान लोगों का टीकाकरण व लगभग कई हजारो लोगों को अबूझमाड़ के सुदूर अंचल ग्रामों में जा कर जागरूक किया तथा पर्यावरण के ध्यान में रखते हुए हजारों की संख्या में कपड़ों के मास्क वितरित किए गए। आपके इन कार्यों हेतु माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट कीया। नशामुक्ति में रैलियों के माध्यम से जनों को नशामुक्त किया जिसके लिए नारायणपुर जिला प्रशासन ने सम्मानित किया। विभिन्न ग्रामीणों को रा.से.यो. के तहत विभिन्न कृषि एवं अन्य योजना में भागीदारी दी, जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सौर सुजला योजना, मृदा परीक्षण, वर्मीखाद, जनधन योजना, नरवा-गुरवा-घुरवा-बाड़ी इत्यादि योजनाएं शामिल हैं। सड़क-सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत नंबर प्लेट, लाईसेंस आवेदन, आंख की जांच व लगभग 15000 लोगों को लाभान्वित किया गया जिसके लिए जिला प्रशासन ने सम्मानित किया। रा.से.यो. के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण की कहानी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के लिए पीएम ट्विटर हैंडल के लिए शॉर्टलिस्ट की गई थी। आपको अपने समग्र कार्यकाल में रा.से.यो. के अन्तर्गत उत्कृष्ट किए गए उत्कृष्ठ कार्यों हेतु 07 अंतरराष्ट्रीय, 45 राष्ट्रीय तथा 30 से अधिक राज्य एवं क्षेत्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।