राजनांदगांव। बेसिक पुलिसिंग पर ध्यान दिया जायेगा। पुलिस का स्कोप बढ़ाकर रखेंगे। यह बात नवपदस्थ जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा(आईपीएस) ने आज यहां पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने अपराध नियंत्रण में तथा पुलिस का मनोबल बनाये रखने में मीडिया से बड़ी अपेक्षा की। श्री मीणा ने कहा तहसील और गांव स्तर पर भी जन चौपाल लगाकर समस्याओं के निदान का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि रायगढ़ में पदस्थ रहने के दौरान पुलिस के जन चौपाल को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा था। एस.पी. ने आगे कहा के आरक्षक को भी बड़ा दायित्व सौंपकर कार्य के प्रति उनका आत्म विश्वास बढ़ाया जायेगा। जिला पुलिस कप्तान श्री मीणा ने कहा कि जनता और पुलिस में संबंध सहज होना चाहिये। पुलिस का,कानून का खौफ गुंडे-बदमाशों में बना रहे ऐसा कार्य करेंगे। यातायात नियंत्रण को लेकर किये गये प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इसके लिये आज ही ट्रैफिक डीएसपी को निर्देशित किया है।