रेल रोको आंदोलन के पहले बरगा में इकट्ठे होंगे किसान

राजनांदगांव। संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के आह्वान पर 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक इस जिले में भी रेल रोको आंदोलन सुनिश्चित है।
शासकीय रेलवे पुलिस प्रभारी आर के पांडे ने बताया कि जिला किसान संघ के नेता टीकम से उनकी बात हुई है जिसके अनुसार किसान गांव बरगा में इकट्ठे होंगे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पर यह गांव राजनांदगांव शहर के समीप डोंगरगढ़ रूट में है जहां आसपास के गांव के किसान रेल रोको आंदोलन के पहले एकत्र होंगे। जीआरपी प्रभारी ने आगे बताया कि जीआरपी के साथ-साथ आरपीएफ की तैनाती रहेगी। अतिरिक्त बल के लिये भी लिखा गया है। छत्तीसगढ़ में मुख्य आंदोलन रायपुर में होगा। ज्ञातव्य है कि सरकार से अपनी मांगों को लेकर देश में किसान आंदोलन कई महीने से चल रहा है। श्री पांडे ने बताया कि रेल प्रशासन को किसान संगठन की ओर से यहां कोई लिखित सूचना आंदोलन को लेकर नहीं दी गई है। जिला प्रशासन को अवश्य जानकारी दी है। यह भी बताया कि रेलगाड़िया जैसे चलती हैं वैसे सभी चलेंगी।

          

 

error: Content is protected !!