नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपने भाषण में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला बोला. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया भी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं. मैं उन्हें कहना चाहता हूं मैं आता हूं, वह तो आपने देखा, लेकिन आप यह भी देखें कि वहां 1 करोड़ 70 लाख जनधन बैंक अकाउंट खुले हैं. सिर्फ कलबुर्गी में ही 8 लाख से ज़्यादा जनधन खाते खुले हैं.’
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा, ‘इसे देखकर मैं उनकी मल्लिकार्जुन खड़गे पीड़ा मैं समझ सकता हूं. आप दलित की बात करते हैं, यह भी देखें कि उसी जगह दलित को चुनाव में जीत भी मिली. अब आपको जनता ही नकार दे रही है तो आप उसका रोना यहां रो रहे हैं.’
दरअसल, बीते बुधवार को राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, ‘पीएम मोदी हमेशा चुनावी मोड में दिखाई देते हैं. इधर संसद चलती रहती है, उधरे मेरे संसदीय क्षेत्र कलबुर्गी में गए हैं. अरे भई मेरा ही एक संसदीय क्षेत्र मिल रहा है, आपको. और एक संसदीय क्षेत्र में दो-दो मीटिंग.’
आज राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को बार-बार देश नकार रही है. लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है. लेकिन जनता इसे देख रही है और उनको हर मौके पर सज़ा भी दे रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमने देश में 110 आकांक्षा जिलों की पहचान की है. निरंतर फोकस और प्रदर्शन की समीक्षा के कारण इन जिलों में शिक्षा, बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. इससे 3 करोड़ से अधिक आदिवासियों को लाभ हुआ है.