राजनांदगांव। बीते 9 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ( भा0पु0से0) के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल मार्ग दर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली नरेश पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चिखली शशांक पौराणिक, चौकी चिखली पुलिस स्टाफ के साथ मो0सा0 पेट्रोलिंग पर रवाना हुए पेट्रोलिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालें कुल 9 आरोपियों में कुंजबिहारी साहू उर्फ छोटू पिता हेमराय साहू उम्र 22 निवासी बजरंगपुर नवांगांव वार्ड न0 01 ओपी चिखली , सुकलाल यादव उर्फ मिथिलेश पिता आनंद राम यादव उम्र 25 उसाल निवासी बजरंगपुर नवांगांव ओपी चिखली , विकास सिन्हा पिता अमल सिन्हा उम्र 28 साल निवासी शंकरपुर वार्ड न0 09 ओपी चिखली , सिद्धु भारती पिता तुलाराम भारती उम्र 20 साल निवासी बजरंगपुर नवांगांव वार्ड न0 02 ओपी चिखली राजनांदगांव, विकास बारपात्रे पिता दशरथ बारपात्रे उम्र 25 साल निवासी रामनगर ओपी चिखली राजनांदगांव, राज निषाद पिता संतोष निषाद उम्र 22 साल निवासी शांतिनगर ओपी चिखली, देववत्र कुमेटी पिता गिरेश सिंह कुमेटी उम्र 21 साल निवासी शिक्षक नगर ओपी चिखली, राजेश साहू पिता रूपदास साहू उम्र 44 साल निवासी मोतीपुर ओपी चिखली राजनांदगांव व सुखदेव देवांगन पिता स्व0 अगवाराम उम्र 60 साल निवासी जेलरचाल चिखली के विरूद्ध धारा 36(च) आब. एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।