इस महीने से बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, सरकार ने दिए ये संकेत

नई दिल्ली: देश में बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination Childrens) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. ज़ी न्यूज़ (Zee) को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक भारत में जल्द ही बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत होने जा रही है. कोरोना संक्रमण का रक्षा कवच बनी वैक्सीन का इंतजार कर रहे बच्चों और पैरेंट्स के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं.

कोविड-19 वर्किंग ग्रुप का दावा

दरअसल देश में कोविड-19 वर्किंग ग्रुप (Covid-19 Working Group) के चेयरमैन डॉ एन के अरोड़ा के मुताबिक अगले चार से छह हफ्ते में बच्चों के टीकाकरण (Child Covid Vaccination) की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि शुरुआती दौर में सिर्फ उन बच्चों को टीका लगेगा जो पहले से किसी बीमारी के कारण कमजोर (Immune-compromised) हो गए हैं.

ज़ी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में NTAGI के Covid-19 Working Group के चेयरमैन डॉ एनके अरोड़ा ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण के लिए एक प्राथमिकता सूची (Priority list) बनाई जा रही है. ये काम जल्द ही पूरा होगा फिर चरणबद्ध तरीके से बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.

पहले 18 साल से कम उन बच्चों के वैक्सीन लगेगी जो किसी बीमारी की वजह से Immune-compromised हैं और Covid से संक्रमित होने की स्थिति में उनमें गम्भीर बीमारी होने की संभावना 3 से 10 गुना ज्यादा है.

नवंबर से लगेगा बच्चों को टीका

कमजोर इम्यूनिटी या बीमार बच्चों को कोरोना का टीका लगने की शुरुआत अगले चार से छह हफ्ते में हो सकती है. वहीं स्वस्थ्य बच्चों (Healthy Childs) का वैक्सीनेशन अगले साल 2022 की पहली तिमाही से होगा. यानी 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चों का टीकाकरण मार्च-अप्रैल से शुरू होगा क्योंकि एक अनुमान के मुताबिक तब तक देश में 18 साल से ऊपर की पूरी आबादी का टीकाकरण हो चुका होगा.

देश में नाबालिग की तादाद 44 करोड़

Covid-19 स्टडी के मुताबिक कोरोना संक्रमित होने पर बच्चों पर उसका असर कुछ कम पड़ता है. बच्चे सुपर स्प्रेडर (Super Spreader) हो सकते हैं इसलिए उनके टीकाकरण पर तेजी से काम हो रहा है. आपको बता दें कि भारत मे 18 साल से कम उम्र के बच्चों की आबादी करीब 44 करोड़ है.

error: Content is protected !!