बिलासपुर। न्यायधानी में नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. ऑटो में ले जा रहे नशे के इंजेक्शन, टेबलेट के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियो में 2 महिला सहित 2 नाबालिग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 2000 नग प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन ब्यूरोनोरफिन, 1645 नग एवील मेडिसिन और 5 मोबाइल जब्त किए गए हैं. जरहाभाठा मिनिबस्ती में आकाश पान ठेला के पास से आरोपी पकड़े गए. पुलिस के मुताबिक बड़ी मात्रा में नशीली दवाईयों के खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है. एक महिला का पति पूर्व से ही जेल में बंद है. सिविल लाइन पुलिस ने ndps के मामले में जेल भेजा था. आरोपी की मां, पत्नी, भाई और एक अन्य को गिरफ़्तार किया गया है.
आरोपियों में लक्ष्मी पति स्व. प्रेम गहरवार 45 साल मिनिबस्ति जरहाभाठा, आकांक्षा लासरे पति बंटी गहरवार 28 साल मिनीबस्ती जरहाभाठा और दो ऑटो चालक समेत नाबालिग भी शामिल है. प्रकरण में सामग्री उपलब्ध कराने वाले को भी आरोपी बनाया गया है. उसको trail करके जल्दी ही उसे भी प्रकरण में गिरफ्तार किया जाएगा.
नशे के विरुद्ध #निजात
अभियान के तहत #ACCU टीम एवं थाना सिविल लाइन की संयुक्त कार्यवाही ।
2000 नग प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन ब्यूरोनोरफिन
1645 नग एवील मेडिसिन,
01 नग ऑटो वाहन सहित
05 नग मोबाइल जप्त।@SantoshSinghIPS@DPRChhattisgarh @MSJEGOI @ficci_india @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/c0uDEoX0fl— 𝐁𝐈𝐋𝐀𝐒𝐏𝐔𝐑 𝐏𝐎𝐋𝐈𝐂𝐄 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐈𝐀𝐋 (@PoliceBilaspur) February 12, 2023