मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंदौर दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर को करोड़ों की सौग़ात देंगे. सुबह 11.30 बजे इंदौर पहुंचेंगे. सुबह 11.35 बजे सुपर कॉरिडोर पर यश टेक्नालॉजी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1 बजे जी-20 के अन्तर्गत प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 3 बजे आई हॉस्पिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ आई के लोकार्पण और बोनमेरो ट्रांसप्लांट सेंटर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. शाम 4.05 बजे राजवाड़ा पहुंचकर राजवाड़ा और गोपाल मंदिर के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे.
इसके बाद शाम 4.55 बजे फूटी कोठी पर निर्मित किये जाने वाले ब्रिज का भूमिपूजन करेंगे. शाम 5.45 बजे बेटमा में विकास यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 7 बजे लालबाग में आयोजित जनजातीय गौरव कार्यक्रम में शामिल होंगे. इंदौर को 1045 करोड़ रूपये लागत के 17 विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन करेंगे. इनमें से 322 करोड़ रूपये लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण करेंगे. 723 करोड़ रूपये लागत के 7 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.