नई दिल्ली: T20 World Cup 2021: क्रिकेट देखने वाले हर फैन को 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच का इंतजार है. हर बार की तरह ये दोनों टीमें एकबार फिर लंबे समय के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले को जीतने का दावेदार टीम इंडिया को ही माना जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान की टीम में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो घातक फॉर्म में हैं और उनसे टीम इंडिया को खतरा है.
लय में दिख रही पाकिस्तानी टीम
भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ वार्मअप मैच में उतरी. इस मैच को पाकिस्तान ने एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से जीता. इस मैच को देखकर एक चीज तो एकदम साफ हो गई है कि पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप में पूरी तैयारियों के साथ उतरी है. लेकिन दो बल्लेबाज ऐसे थे जो बेहद खतरनाक रूप में नजर आ रहे हैं और भारतीय टीम को भी उनसे काफी खतरा है.
खतरनाक फॉर्म में ये बल्लेबाज
पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम और ताबड़तोड़ बल्लेबाज फखर जमां भी तगड़ी फॉर्म में हैं. इन बल्लेबाजों की फॉर्म को देखते हुए भारत के लिए एक बड़ा खतरा सामने आ रहा है. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 41 गेंदों पर 50 रनों की एक अच्छी पारी खेली. वहीं फखर की बात करें तो उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में सिर्फ 24 गेंदों पर नाबाद 46 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और दो छक्के भी जड़े.
पहले भी तोड़ा है भारत का सपना
भारत को आने वाले मैच में फखर जमां से बहुत ज्यादा खतरा होगा. बता दें कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी फखर ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में उनसे विराट कोहली की टीम को थोड़ा सावधान रहना होगा.
वर्ल्ड कप में कभी नहीं जीता पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें आज तक पाकिस्तान भारत से नहीं जीता है. 24 अक्टूबर को दोनों टीमें 2 साल बाद आमने-सामने होंगी. पिछली बार 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था. वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है. 7 मुकाबलों में भारत से आज तक पाकिस्तान नहीं जीत पाया है.
24 तारीख को होगा महा-मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें आज तक पाकिस्तान भारत से नहीं जीता है. 24 अक्टूबर को दोनों टीमें 2 साल बाद आमने-सामने होंगी. पिछली बार 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था. वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है. 7 मुकाबलों में भारत से आज तक पाकिस्तान नहीं जीत पाया है.