रायपुर। पिछले 30 दिनों में 4 भाजपा पदाधिकारियों की निर्मम हत्या का मामला लोकसभा में भी उठा। प्रदेश अध्यक्ष, सांसद अरूण साव कांग्रेस के खिलाफ बरसे। उन्होंने कहाज्ञकि भाजपा नेताओं की टारगेट किलिंग हो रही है भारत सरकार, राज्य सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए निर्देशित करें । साव ने निष्पक्ष जांच की भी मांग की और कहा भाजपा नेताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने अपने विश्वस्त विजय जांगिड़ की छत्तीसगढ़ में सह प्रभारी नियुक्ति पर भाजपा ने तंज कसा है। प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि इससे साफ दिख रहा कि छत्तीसगढ़ में संगठन और सत्ता की लड़ाई अब रुकेगी नहीं।
दोनों दिग्गज खम ठोक रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के वरदहस्त प्राप्त मोहन मरकाम के खास अमरजीत चावला को नोटिस जारी कर भूपेश बघेल ने बढ़त लेने का प्रयास किया था। परंतु आज शैलजा जी ने अपने विश्वस्त को सह प्रभारी बनवा कर फिर बढ़त ले ली है। साफ दिख रहा है कि धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का एकाधिकार कम होने लगा है।