4428 पदों के भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कल याने 16 फरवरी को होगा। वेतनमान कार्यानुसार कमीशन एवं 9500 से 13000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक तथा फिल्ड ऑफिसर के पदों हेतु भर्ती की जाएगी। निजी नियोजक समृद्ध किसान योजना के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी पवित्रा प्रधान उपस्थित रहेंगी। इच्छुक समस्त आवेदक जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते है अपने साथ बायोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट साईज की 2 फोटो, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड, रोजगार पंजीयन क्रमांक एवं पूर्ण पता के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर अम्बिकापुर कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।
अम्बिकापुर रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 16 फरवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। निजी नियोजक समृद्ध किसान योजना के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी पवित्रा प्रधान उपस्थित रहेंगी। कैंप में जिला समन्वयक 28 पद, ब्लॉक समन्वयक 400 पद तथा फिल्ड ऑफिसर 2000 से ज्यादा पदों हेतु भर्ती की जाएगी। जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12 वीं से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण हो उक्त पद हेतु आवेदन कर सकते हैं। वेतनमान कार्यानुसार कमीशन एवं 9500 से 13000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
इच्छुक समस्त आवेदक जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते है अपने साथ बायोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट साईज की 2 फोटो, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड, रोजगार पंजीयन क्रमांक एवं पूर्ण पता के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर अम्बिकापुर कैंप में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर अम्बिकापुर में संपर्क किया जा सकता है।