यह अवसर चुनाव के समय किए 36 वादों के हिसाब देने का है
रायपुर। कांग्रेस महाधिवेशन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 2018 में भी कांग्रेस के बड़े नेता आए थे, उस समय 36 वादे किए गए थे. ये अवसर उन 36 वादों के हिसाब देने का है. उन्हें जनघोषणा पत्र का हिसाब देना चाहिए.
वीएचपी की यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ मरकाम के बयान पर अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि ये यात्रा संतों की यात्रा है, उन्हें भी अपनी बात रखने का अधिकार है. ये साधु-संतों की अपनी यात्रा है. साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खुले आम धर्मांतरण हो रहा है. अपराध बढ़ रहे हैंं. इस पर सरकार क्या कर रही ये मोहन मरकाम को बताना चाहिए.
बीजेपी नेताओं पर हुए एफआईआर को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. राज्य अपराध का गढ़ बन गया है. लोकतांत्रिक तरीके से पार्टी के नेताओं ने आंदोलन किया, तो उन पर एफआईआर दर्ज की गई. लेकिन बीजेपी छत्तीसगढ़ के जनता के हित की लड़ाई लड़ेगी.