राजनांदगांव। शहर में तीन दिवसीय शहीद कप अखिल भारतीय वालीबॉल स्पर्धा का आयोजन शुक्रवार से जारी है। रविवार को स्पर्धा का समापन होगा। प्रतियोगिता संयुक्त जिला राजनांदगांव के उन सभी अधिकारियों और जवानों को समर्पित की गई है जो कि शहीद हुए हैं। उक्त प्रतियोगिता की परिकल्पना तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने की थी। जिसे वर्तमान एसएसपी अभिषेक मीणा ने साकार किया। इसे डीएसपी हेम प्रकाश नायक, रेखा पदम, जिला वालीबॉल संघ के अध्यक्ष रूबी गरचा, सचिव आबिद बेग के सहयोग से किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से विशाखापट्टनम, हरियाणा, साई त्रिवेंद्रम केरल, तमिलनाडु पुलिस, जिला पुलिस राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ की अन्य टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन अवसर पर पुरुष वर्ग राजनांदगांव और साई गुजरात के मध्य खेला गया। इसमें राजनांदगांव की टीम विजयी रही। इसके बाद साई त्रिवेंद्रम केरल और भिलाई के मध्य मैच खेला गया। इसमें साई त्रिवेंद्रम केरल की टीम विजयी रही। विशाखापट्नम और हरियाणा के मध्य खेले गए मैच में विशाखापट्नम की टीम विजयी रही।
महिला वर्ग में ये टीम अगले दौर में
भिलाई व साई त्रिवेंद्रम केरल के मध्य खेले गए मैच में भिलाई की टीम विजयी रही, तमिलनाडु पुलिस और रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें तमिलनाडु की टीम विजयी रही। कोलकाता व राजनांदगांव के मध्य खेले गए मैच में कोलकाता की टीम विजयी रही। साई त्रिवेंद्रम केरल और रायपुर के मध्य खेले गए मैच में साई त्रिवेंद्रम केरल की टीम विजयी रही। कोलकाता और भिलाई के मध्य खेले गए मैच में कोलकाता की टीम विजयी