बीजापुर। नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी कर लिखा – 2018 के चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में किये गए वादों पर अमल नहीं करने का कांग्रेस पर लगाया आरोप. बेरोजगारी भत्ता, शराब बंदी, बेरोजगारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन वृद्धि के मांगों को पूर्ण नहीं करने का लगाया आरोप. बस्तर में जगह जगह कैम्प खोलकर छावनी में तब्दील करने व अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाले ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करने का लगाया आरोप. भाजपा पर लगाया आदिवासियों को जबरन हिन्दू बनाने और दंगे करवाने का आरोप. कांग्रेस पर चुनावी घोषणा पत्र में 2500 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर उसमे से भी प्रतिमाह एक हजार रुपये कटौती करने का आरोप भी लगाया. माओवादी नेता ने कहा केंद्र में मोदी और राज्य में बघेल सरकार लोगों की मूल समस्याओं को हल करने में असफल साबित हो रही है.
देर रात उत्पात
नारायणपुर ओरछा मार्ग में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने माढ़ीन नदी पुल के पास एक ट्रक में आग लगा दी. मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है. नक्सलियों की आगजनी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पूरा मामला नारायणपुर ओरछा मार्ग के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है. नारायणपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर बड़गांव में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. जहां पर बीती रात ट्रक में आग लगाकर एक बार फिर नक्सली उत्पाद करने में कामयाब हुए हैं. यह क्षेत्र नक्सली होने के कारण आए दिन नक्सल गतिविधि जैसे घटनाएं सामने आ रहे हैं. कभी भाजपा नेताओं की हत्या, तो कभी बैनर पोस्टर लगाकर रोड बंद, तो कभी ट्रकों पर आगजनी कर नक्सली घटना को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं.