कानपुर। जिले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने नकली नोट छापने वाले गैंग का भंड़ाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को पकड़ा है।पकड़े गए गैंग में IAS अफसर का पीएचडी होल्डर देवर और बीटेक पास युवक भी शामिल है। युवक का भाई भी पीसीएस अफसर है।पुलिस आयुक्त ने बताया कि पकड़ा गया एक आरोपी राजस्थान के भीलवाड़ा से बीटेक डिग्रीधारी है तो दूसरा पीएचडी कर चुका है।
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि फिरोजाबाद में नोट छापे जा रहे थे। इन लोगों ने कानपुर को सप्लाई सेंटर बना रखा था। पहले पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुजैनी जी-ब्लॉक निवासी विमल सिंह चौहान को लाखों के नकली नोट के साथ पकड़ा। पुलिस के मुताबिक इनका धंधा पूरे यूपी में फैला हुआ है। ये लोग 40 हजार रुपए में 1 लाख के जाली नोट देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों के नकली नोट और नोट छापने की मशीन भी बरामद की है।
विमल ने पुलिस को बताया कि उसे फिरोजाबाद के कुंवर अनुज कुमार उर्फ छोटू और सौरभ सिंह नकली नोट सप्लाई करते हैं। पुलिस ने टीम बनाकर फिरोजाबाद में नकली नोट छापने वाले गोदाम पर छापा मारा। इसमें 4.59 लाख के जाली नोट और प्रिंटर समेत नकली नोट छापने का पूरा सामान बरामद किया।इसके साथ ही मास्टरमाइंड सौरभ सिंह को अरेस्ट कर लिया।
सौरभ अराव रोड अवध नगर सिरसागंज थाना फिरोजाबाद का रहने वाला है। इसके अलावा कुंवर अनुज कुमार उर्फ छोटू भी पकड़ा गया। वह ग्राम गणपतिपुर थाना नगला खान फिरोजाबाद का रहने वाला है।