शराब दुकान में हुई डकैती के आरोपी गिरफ्तार

 03 डकैत वाहन सहित गिरफ्तार ।

तलवार की नोक दिखाकर , चौकीदार को बंधक बनाकर शराब दुकान पर की गयी थी डकैती ।

नाम आरोपीगण

1- राकेश यादव पिता रामजी यादव उम्र 19 साल निवासी कुम्हारी दुर्ग |

2- शुभम नंदेश्वर पिता अनिल नंदेश्वर उम्र 24 साल निवासी कुम्हारी दुर्ग |

3- राहुल चौधरी पिता चुन्नू लाल चौधरी उम्र 23 साल निवासी कुम्हारी दुर्ग |

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15/10/2021 की रात्रि कटली विदेशी शराब भट्ठी में 05-06 अज्ञात हथियार बंद व्यक्ति द्वारा चौकीदारों को तलवार की नोक दिखाकर मोबाईल फोन और गाड़ी की चाबी व पर्स में रखे पैसे व शराब दुकान के शटर का ताला तोड चौकीदारो को बंधक बनाकर तिजोरी को ले गये , कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 596/2021 धारा 395,397,450 , 342 , भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट एंव लोक सम्पत्ति निवारण अधि.की धारा 03 कायम कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपीयों का पता तलाश किया जा रहा था । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डी श्रवण के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधी , डोंगरगढ़ जय प्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ श्री कृष्ण कुमार पटेल के दिशा निर्देश पर थाना स्टाप एवं तकनीकी शाखा राजनांदगांव की संयुक्त टीम के द्वारा लगातार पता साजी कर संदेही राकेश यादव उर्फ बंटी पिता रामजी यादव शांती नगर कुम्हारी दुर्ग से गहन पूछताछ करने पर दिनांक 15/10/2021 की रात्रि में अपने साथी शुभम नंदेश्वर निवासी कुम्हारी , राहुल चौधरी निवासी कुम्हारी एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब दुकान में लूट की घटना घटित करना बताये है । आरोपीगण के विरूध्द पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने व अपराध घटित करना स्वीकर किये जाने से दिनांक 20/10/2021 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है व घटना में प्रयुक्त औजार एंव कार को जप्त किया गया है । प्रकरण के फरार अन्य आरोपियो का पता तलाश की जा रही है

error: Content is protected !!