मनी लॉन्ड्रिंग केस: Jacqueline Fernandez-Nora Fatehi को लग्जरी कार गिफ्ट कर चुका था 200 करोड़ की ठगी का आरोपी

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सुकेश चंद्रेशेखर जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही को महंगे गिफ्ट भेजा करता था

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar)  के खिलाफ 200 करोड़ रुपये से अधिक के धन शोधन मामले की जांच के संबंध में पूछताछ के लिए सोमवार को फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) बुलाई गई थी, लेकिन एक्ट्रेस पेश नहीं हुईं. एक्ट्रेस ने पेश न होने की वजह ईडी को बताई थी. इसी मामले में एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी 14 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी. अब इस मामले से जुड़ी कई और अहम जानकारियां सामने आई हैं.

जैकलिन-नोरा को गिफ्ट की थी महंगी गाड़ी

बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिल्म एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez)  को बड़ी लग्जरी कार गिफ्ट की थी. इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक ये भी सामने आया है कि सुकेश ने नोरा फतेही (Nora Fatehi) को भी लग्जरी कार गिफ्ट की थी. अब सुकेश दोनों एक्ट्रेसेज के लिए बड़े बंगले गिफ्ट करने की तैयारी में था. इसी के चलते दोनों एक्ट्रेसेज को ED पूछताछ के लिए बुला रही है.

एक्सटोर्शन के पैसों से गिफ्ट की गई थीं गाड़िया

इसके अलावा सुकेश (Sukesh Chandrashekhar) साजिद नाडियाडवाला को भी मोटी रकम का वादा कर चुका था. ED सूत्रों के मुताबिक एक्सटोर्शन के पैसे से ये गाड़ियां गिफ्ट की गई थी. ED सूत्रों के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर अपनी पत्नी और मलयालम एक्ट्रेस लीना पॉल को बॉलीवुड मूवी में लॉन्च करना चाहता था. मद्रास कैफे मूवी में लीना को सुकेश ने मोटी रकम देकर रोल दिलवाया था.

लीना पॉल को बॉलीवुड में लाना चाहता था सुकेश

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) अपनी पत्नी को बॉलीवुड में लाने के लिए कई प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से भी बात किए था. इस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स से  पैसों की कोई टेंशन नहीं लेने के लिए भी कहा था. सुकेश ने तिहाड़ जेल में आरामदेह तरीके से रहने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए थे. अब सुकेश और उसकी पत्नी लीना ED रिमांड में हैं.

सुकेश चंद्रशेखर और लीना पॉल जेल में बंद

बता दें, सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को पुलिस ने इसी साल यानी कि 2021 में गिरफ्तार किया है. जहां सुकेश पर जेल के अंदर ही बैठकर 200 करोड़ रुपए की वसूली का बड़ा रैकेट चलाने का आरोप लगा है. सुकेश ने जेल से एक नामी बिजनेसमैन की पत्नी से 50 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने जब इस केस को समझते हुए जेल में रेड किया तो सुकेश के सेल से उन्हें 2 मोबाइल फोन भी मिले थे. सुकेश की पत्नी लीना पॉल भी इस मामले में जेल में हैं.

 

error: Content is protected !!