राजनांदगांव। कलेक्टर दर सहित और भी मांगों को लेकर प्रांतीय संगठन के आह्वान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं -सहायिकाओं के अनिश्चितकालीन धरना – प्रदर्शन आंदोलन को आज 30 दि पूरे जाने के समाचार हैं। जिले की बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी महिलायें कलेक्टोरेट के सामने फ्लाई ओवर के नीचे रोज धरना-प्रदर्शन व सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहीं हैं। इस बीच शासन-प्रशासन की ओर से इन्हें निराशा ही हाथ लगी है। ज्ञातव्य है कि आंगनबाड़ी महिलाओं के जिले भर से दो संगठन आंदोलन कर रहे हैं।