अधिकारी ने किया स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा

बालोद। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा हेतु जनपद पंचायत गुण्डरदेही के सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें स्वीकृत कचरा संग्रहण शेड एवं अन्य कार्यों को 25 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कचरा संग्रहण शेड पूर्ण एवं ट्राईसिकल उपलब्ध ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण कार्य निरंतर जारी रखने हेतु निर्देश दिए गए तथा यूजर चार्ज लिए जाने हेतु चर्चा की गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 के समस्त व्यक्तिगत परिवारिक शौचालयों तथा सोकपीट निर्माण कार्यों को 15 फरवरी तक पूर्ण करने तथा जियोटैग करने के निर्देश दिए गए।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों को ओ.डी.एफ प्लस बनाने हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत जिले में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट आगामी दिनों में लगाया जाना है। जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक का निपटान किया जाएगा। गावों को स्वच्छ रखना अत्यंत आवश्यक है। पेयजल स्त्रोत के समीप सोकपीट बनाने से जल स्तर में वृद्धि होगी। ओ.डी. एफ. प्लस गांव की प्रगति की समीक्षा की गई ओ.डी.एफ प्लस के रेटिंग के संबंध में सचिवों को जानकारी दी गयी। उक्त समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुण्डरदेही अश्वन कुमार पुसाम एवं जिला समन्वयक, जिला सलाहकार तथा विकासखण्ड समन्वयक तथा चयनित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!