नई दिल्ली. दिल्ली शराब घोटाला मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) सोमवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब समाप्त की जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. उन्हें आद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे. सिसोदिया दूसरे दौर की पूछताछ के लिए पूर्वाह्न लगभग 11 बजकर 12 मिनट पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे. सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी संख्या एक के रूप में दर्ज सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी.