रायपुर। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भड़के हुए हैं। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में वे प्रदर्शन कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। शराब घोटाले के सिलसिले में रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शन कर रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी इस पूरे वाकये को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रदेश संयोजक कोमल हुपेंडी और प्रदेश प्रभारी संजीव झा के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय के सामने धरना दिया। नारेबाजी करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीबीआई केंद्र सरकार का तोता है। उन्होंने आगे कहा कि, गलत तरीके से मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की गई है। मनीष सिसोदिया शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं जिससे भाजपा की सरकार डरी हुई है। इसलिए मनीष सिसोदिया को झूठे मामले में फंसाया गया है।