नई दिल्ली. दिल्ली के रोशनारा रोड पर एक फैक्ट्री में आग (Delhi Fire Incident) लगने की सूचना मिली है. इस आग की सूचना दिल्ली अग्निशमन विभाग को पूर्वाह्न 11:50 बजे पर मिली थी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर तुरंत दमकल (Fire Brigade) की गाड़ियां रवाना कर दी गईं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां रवाना हुईं. यह आग की घटना रोशनारा रोड(Roshanara Road) पर जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के पास घटी है.
आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों के अलावा स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स (CDV) और आम जन प्रयास कर रहे हैं.
खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं किया जा सका था और किसी के हताहत होने की सूचना भी नहीं है. आग में माल के जल जाने से भारी नुकसान होने की आशंका जताई गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बताते चलें कि गत 1 जनवरी को भी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में तड़के एक नर्सिंग होम (GK-2 Nursing Home Fire) में आग लगने से कम से कम 2 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. घटना सुबह करीब 5:15 बजे की बताई गई थी. पुलिस और दमकल विभाग (Delhi Fire Department) के अधिकारियों ने पुष्टि की कि मौके से 6 लोगों को बचाया गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और आग को काबू करना शुरू कर दिया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और स्थिति को नियंत्रण में किया गया.