होली एवं शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

राजनांदगांव। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर आगामी होली पर्व एवं शब-ए-बारात पर्व 7 एवं 8 मार्च को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में महापौर हेमादेशमुख, एडीएम सी.एल मारकंडे, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल सहित विभिन्न सामाजिक समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, शहर के पार्षद तथा थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, चिखली एवं सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले द्वारा अपने संबोधन में सभी को होली एवं शब-ए-बारात का पर्व सद्भावना, शांतिपूर्वक व सावधानीपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दौरान जबरन चंदा वसूली न करें, रास्ते में पत्थर या अन्य अवरोधक न रखें तथा प्रतिबंधित रंगों का उपयोग न करें। विद्युत, टेलीफोन खम्भों, लाइनों और घरों से दूर होलिका दहन किया जावे। मुख्य मार्गों या चौराहों के मध्य होलिका दहन न किया जाए। होलिका दहन के लिए ईमारती लकड़ी, फलदार वृक्ष एवं हरे वृक्षों की लकड़ी का उपयोग न कर गोबर के कण्डे का होलिका दहन किया जाए। होली/धुरेडी के पर्व में किसी व्यक्ति को उसके इच्छा के विरूद्ध जबरन रंग ना लगाया जावे।

कोई भी व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग बिना अनुमति के नही कर सकेंगे। जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि शांति एवं सद्भावना की वर्षों पुरानी जिले की परम्परा के अनुरूप होली/धुरेड़ी का पर्व आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाया जावेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने कह। होली के पर्व को पूर्व परम्परा के अनुरूप सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने की कायम रहे। इस हेतु सभी सामाजिक संगठनों तथा जिम्मेदार लोगों को जनसंवाद तथा आपसी चर्चा कर बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार की घटना करने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जावे। किसी भी प्रकार की घटना घटने पर डायल 112 या पुलिस कंट्रोल नंबर 07744286622, 9479192199 एवं निकटतम थाना को इसकी सूचना देवें। इस अवसर पर पुलिस विभाग का अमला गली, चौराहों में कडी निगरानी रखेंगे। इस दौरान मदिरा का क्रय/विक्रय/भण्डारण/परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि दो पहिया वाहनों में दो से ज्यादा सवारी यात्रा न करे तथा यात्रा के दौरान नशा या मुखौटा लगाकर वाहन न चलाएं इस पर सभी थाना प्रभारियों को विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। एडीएम श्री मारकंडे ने कहा कि मिल-जुल कर त्यौहार को मनाने की परम्परा को कायम रखा जाए। त्यौहारों के दौरान डी.जे. रहेगा प्रतिबंधित, बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कोलाहल अधिनियम के तहत की जायेगी कार्यवाही। सोशल मीडिया आदि के माध्यम से किसी तरह का कोई दुष्प्रचारित संदेश प्रेषित न हो इसके लिए समाज के जिम्मेदार लोग अपने लोगों को समझाईश दें। फायर ब्रीगेड, विद्युत विभाग एवं स्वास्थ विभाग 24-घण्टे अपनी सेवा देगी। उक्त बैठक में शासन एवं प्रशासन मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से दोनों त्यौहारों को मनाने की अपील की गई। शांति समिति की बैठक में सभी समाज के प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा होली एवं शब-ए-बारात का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु एक राय होकर शासन एवं प्रशासन को दिया भरोसा।

इस अवसर पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक भोला सिंह, थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक  सी.आर.चन्द्रा, थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, प्रभारी ओ.पी. चिखली निरीक्षक सशांक पौराणिक, दिलीप मरकाम उप अभियंता, प्रणय मेश्राम सहायक अभियंता नगर निगम राजनांदगांव, सोमी मेश्राम विद्युत विभाग, दीपिका मेरी कुजूर नगर सेना कार्यालय तथा जनप्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी पूर्व विधायक, हफीज खान उपाध्यक्ष छ.ग. राज्य अल्पसंख्यक आयोग, कुलबीर छाबड़ा कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष , अशोक लोहिया अध्यक्ष सत्यनारायण मंदिर समिति, राजेश अग्रवाल उत्सव प्रभारी, लक्ष्मण लोहिया उत्सव प्रभारी, संतोष पिल्लेय पार्षद, संजय रिजवानी, ओमप्रकाश अग्निहोत्रि जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दु परिषद, आशीष डोंगरे पार्षद, अरूण गुप्ता विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल, सुनील सेन बजरंग दल, तरूण लहरवानी शहर अध्यक्ष भाजपा, अर्जुन सिंह राजपुरोहित, शिव वर्मा पार्षद, किशुन यदु नेता प्रतिपक्ष, अरूण देवागन पार्षद, गौरव कुमार बोरकर सरपंच गठुला, कांति कुमार फुले अध्यक्ष बौद्ध कल्याण समिति राजनांदगांव, प्रहलाद फुले अध्यक्ष डॉ.अम्बेडकर संघर्ष समिती शांतिनगर, विनोद श्रीरंगे बौद्ध समाज से, जावेद अंसारी अध्यक्ष गोलबाजार मस्जिद, खूशिद खान पार्रीनाला दरगाह, शकील रिजवी, अब्दुल राजिक उर्फ राजा खान सदर जामा मस्जिद पठानपारा, हफीज वारसी जुनीहटरी, नफीद खान गौरीनगर, मो. नरीम शेख गौरीनगर, मो. सदर नूरी मस्जिद गौरीनगर, अब्दुल मन्नान खान रजवी पूर्व मुतवल्ली जामा मस्जिद, धमेन्द्र साहू ग्राम भंवरमरा सरपंच प्रतिनिधि, अमीन हुड्डा पार्षद कैलाशनगर, अवधेश पार्षद प्रतिनिधि मोहारा, गुप्पु सोनकर, आलोक, हिमांशु सोनवानी, भूषण निषाद सरपंच, कु. मणीभास्कर, योगेश बागड़ी, अंगेश्वर देशमुख, अनुप श्रीवास्तव, संतोष चौहान, श्रीमती कनक रूपेन्द्र दुबे सरपंच मगरलोटा, योगेश्वर निर्मलकर ग्राम पंचायत बैगाटोला,  मुकेश साहू सरपंच सिंघोला, श्रीमती खिलेश्वरी नेताम सरपंच कोटराभांठा, अमरी साहू सरपंच मोखला, मीरा साहू सरपंच मनगटा, श्रीमती मेघा ठाकुर सरपंच नवागांव, श्रीमती सपना देवसरे सरपंच ठाकुरटोला, श्रीमती गुंजा साहू सरपंच ठेकवा, श्रीमती सेवती साहू सरपंच तोरणकट्टा, लेखूराम टण्डन सांकरा पंचायत उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!