अब बार-बार आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
राजनांदगांव। चौकी मोहला मानपुर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई और राजनांदगांव जिले के वाहन चालकों-मालकों को अब क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के बार बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कारण कि अब शासन के निर्देशानुसार परिवहन केंद्रों की संख्या बढ़ जायेगी। आरटीओ ऑफिस राजनांदगांव में तो इसके लिये तेरह आवेदन प्राप्त हुए हैं,जबकि जिले में पहले से महज 12 परिवहन सुविधा केंद्र हैं।
प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रकाश रावटे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन सुविधा केंद्रों की अनुज्ञप्ति(लायसेंस) फायनल करने हैं। लायसेंस के लिये 13 आवेदन आये हैं और पूर्व से 12 लायसेंस होल्डर हैं। इस तरह जिले में परिवहन सुविधा केंद्रों की संख्या बढ़कर 25 हो जायेगी। श्री रावटे ने आगे कहा कि इस तरह ऑनलाइन सुविधा केंद्रकी संख्या दुगुनी से भी ज्यादा हो जाने से वाहन चालकों -मालिकों को आरटीओ ऑफिस के बार बार चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। उनके अपने क्षेत्र में या निवास के आस-पास ही परिवहन दस्तावेज संबंधी सुविधा हो सकेगी।