भीलवाड़ा। भीलवाड़ा कार में दो युवकों से रुपए पकड़ने के मामले में विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस पैसे को हवाला समझकर 6 करोड़ 75 लाख रुपए जब्त करना बता रही है। वहीं, कंपनी का दावा है कि कार में 6 करोड़ 85 लाख रुपए थे। ऐसे में 10 लाख रुपये कहां गायब हो गए? मामला बुधवार दोपहर भीलवाड़ा जिले का है। एएसपी चंचल मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रताप नगर पुलिस ने दोपहर में पुर रोड पर गुजरात नंबर की कार पकड़ी. कार की तलाशी के दौरान बैग के बंडल में 2000 और 500 के नोटों की गड्डी मिली। पुलिस गुजरात निवासी राहुल चावड़ा और जयदीप चावड़ा को पकड़कर कार और रुपये समेत थाने ले आई. पैसे गिनने पर यह 6 करोड़ 75 लाख रुपये निकला। मिश्रा ने बताया कि रुपए जब्त करने के बाद कोई भी थाने नहीं आया है। न ही दोनों युवकों ने पुलिस को कोई जानकारी दी। पुलिस ने कार से 6.75 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।
उधर, मीडिया में खबर आने के बाद अहमदाबाद में मेक टेक एग्रीकल्चर कंपनी के मालिक कमलेश शाह ने अपने वकील शहजाद मोहम्मद को प्रताप नगर भेजा. मालिक का कहना है कि उसने भीलवाड़ा में एक कृषि भूमि खरीदने के लिए ड्राइवर और हेल्पर के साथ अहमदाबाद से भीलवाड़ा 6.85 करोड़ रुपये भेजे थे. जमीन का सौदा नहीं होने के कारण कर्मचारी रुपये लेकर कार से वापस अहमदाबाद आ रहे थे. सारा पैसा कंपनी का है। कंपनी के मालिक का कहना है कि पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया है। कंपनी के वकील शहजाद मोहम्मद ने प्रताप नगर थाने आकर बताया कि कंपनी के कर्मचारी अहमदाबाद से 6.85 करोड़ रुपये लाए थे. अब यह 6.75 करोड़ कैसे हो गया इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं है। जो पैसा कंपनी से लाया गया था। वह कागज उनके पास है।