होलीः शराब तस्करी रोकने पुलिस की खास मुहिम शुरू

राजनांदगांव। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में होली रंगोत्सव के अवसर पर शराब तस्करी और उसकी कालाबाजारी रोकने पुलिस महकमे में विशेष अभियान कल शुक्रवार से चलाया जा रहा है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि होली के कुछ दिन पहले सोमनी में 100 पेटी और डोंगरगांव में 80 पेटी मदिरा पकड़ाने के बाद से पुलिस के कान खड़े हो गये हैं। होली में शराब की अत्यधिक मांग और खपत के मद्देनजर इसकी ब्लैकमेलिंग भी जमकर होने की संभावना बढ़ गई है। शराब दुकानों में भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में आला पुलिस अधिकारियों ने कल शुक्रवार से जिले के प्रत्येक थाना और चौकी क्षेत्र के मातहत पुलिसकर्मियों को आगाह कर दिया है। और कल से गांवों-शहरों सहित राज्य सीमा पर चेकिंग भी सघन हो रही है। सोेमनी और डोंगरगांव के बाद अवैध शराब की कोई खेप नहीं पकड़ाई है।

error: Content is protected !!