नकली DD बनाकर करोड़ों की धोखाधड़ी,अकाउंट चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

रायपुर. नकली डिमांड ड्राफ्ट बनाकर करोड़ो रुपये की धोखेबाजी का मामला सामने आया है. दरअसल, शनिवार को इंडसइंड बैंक के मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके बैंक में नकली डीडी जमा कर करीब 5 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है. जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये घटना बीते 27 फरवरी की है, जिसमें शनिवार को शिकायत दर्ज कराई गई है.

जानकारी के मुताबिक श्याम ट्रेडिंग नाम की कंपनी में काम करने वाले कुछ लोगों ने बंजारा हिल्स हैदराबाद के नाम से 4 करोड़ 95 लाख रुपये का नकली डिमांड ड्राफ्ट तैयार किया. जिसे आरोपियों ने मौदहापारा शाखा में जमा किया. जिसके बाद पैसे उनके अकाउंट में आ गए.

इस राशि में से आकाश नाम के एक आरोपी ने बैंक से कुछ राशि निकाली. डेली अकाउंट मिलान कराने पर बैंक को गड़बड़ी का पता चला, जिसके बाद बैंक ने शेष राशि के डेबिड को फ्रीज कर दिया.

error: Content is protected !!