तेंदूपत्ता में लगी भीषण आग,लाखों का हुआ नुकसान

भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर के गोदाम के बाहर रखे तेंदूपत्ता में आग लग गई। वहीं आग लगाने से तेंदूपत्ता से भरे सैकड़ों बोरे जलकर राख हो गए। इसके बाद इसकी सूचना दमकल की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। समय पर जानकारी मिल जाने की वजह से आग को अधिक फैलने से रोक लिया गया।

अन्यथा और अधिक नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि, इन गोदामों में भारी मात्रा में अग्नि शमक यंत्र मौजूद थे, परन्तु एक भी काम नहीं आया। बताया जा रहा है कि सारे यंत्र एक्सपायर हो चुके हैं और महज शो पीस बना कर रखे हुए हैं।वनमण्डलाधिकारी शशिकानंदन के ने बताया कि, यह सारा तेंदूपत्ता वेस्टेज के अंतर्गत आता है, और तेंदूपत्ता व्यापारी का है। मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!