रायपुर। बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी के बाद धरना दे रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। राजधानी के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने होली के दो दिन पहले ही नगाड़े ढोल और गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देते हुए होली मनाई। साथ ही डांस करके अपनी खुशी भी जाहिर की। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा – कका पर भरोसा बनाए रखने के लिये धन्यवाद! #CGKeBharoseKaBudget
कका पर भरोसा बनाए रखने के लिये धन्यवाद! #CGKeBharoseKaBudget pic.twitter.com/hwTWU7Kk4j
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 6, 2023
दरसअल पिछले 54 दिनों से एक लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोले हुए थे। प्रदेश के हर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे थे। बूढ़ातालाब धरना स्थल पर भी सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहिकाएं इक्टठे हुए। सभी ने एक सुर में सरकार से अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर गुहार लगाई थी। आखिर कार सरकार ने इनकी सुन ली और मानदेय में बढ़ोतरी कर होली गिफ्ट दे ही दिया। राज्य सरकार ने बजट में महिलाओं तथा बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण हेतु प्रदेश भर में संचालित 46 हजार 660 आगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 06 हजार 500 रु. प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रू. प्रति माह की। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 250 रू. से बढ़ाकर 05 हजार रू प्रति माह किया जाएगा।