सुकमा। डब्बामरका पुलिस कैम्प से CoBRA 208 और STF के संयुक्त दल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. CoBRA/STF की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए सकलेर के दिशा में रवाना हुए थी.
मुठभेड़ की पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि अभियान के दौरान आमना-सामना होने पर सुरक्षा बलों ने बहादुरी से जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सली दलों को भारी नुक़सान पहुँचाया है. बताया गया कि 5-6 नक्सलियों को घायल भागते देखा गया है, वहीं मौके से भारी मात्रा में BGL व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. CoBRA/STF/CRPF की टीम एरिया को चारों तरफ़ से घेरकर सर्चिंग कर रही है.
सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर ऐसे समय में आई है, जब केंद्रीय राज्य मंत्री जलशक्ति एवं जनजातीय कार्य बिश्वेश्वर टुडू का आज से तीन दिवसीय बस्तर प्रवास शुरू हो रहा है. केंद्रीय मंत्री दौरे में बस्तर जिले के अलावा दंतेवाड़ा और सुकमा जिले का भी दौरा करेंगे. दंतेवाडा और सुकमा में केंद्र की योजनाओं के संबंध में जिला प्रशासन के अलावा भाजपा पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.