उपहार लेकर पहुंचे बजरंग दल के सत्यम जयसवाल;मनाई बच्चो संग होली

राजनांदगांव। होली पर्व हिंदुओं के लिए एक मुख्य पर्व है जिसमें सभी पूरे उमंग एवं उत्साह के साथ समाज का हर वर्ग होली मनाता है। अनेक रंग गुलाल एवं पिचकारियों के साथ बच्चो में होली का खासा उत्साह देखने को मिलता है वहीं बजरंग दल के सह सुरक्षा प्रमुख सत्यम जयसवाल ने एक विशेष पहल करते हुए संगठन के साथियों के साथ सर्वे कर वे जरूरत मंद बच्चे जो आर्थिक या पारिवारिक रूप से त्यौहार मनाने असक्षम मिले, उनका पता कर रंग गुलाल पिचकारी एवं आवश्यक सामग्रीयो से बना किट वार्ड वार्ड घूम घर घर प्रदान किया।
इस कार्य पर बजरंग दल के अंशुल कसार, सन्मय श्रीवास्तव सहित संस्कृति राठौर,दुष्यंत वैष्णव, उत्सव पटेल उनके साथ उपस्थित रहे।
सत्यम जयसवाल ने बताया की यह पर्व खुशी और भेदभाव को दूर करने वाला पर्व है,होली हमें जात पात की बुराइयों से दूर होकर एक रंग हो जाने का संदेश देती है। इस पर्व पर उन्हें वे बच्चे जो पूर्व की महामारी कोरोना तथा किसी कारणवश में जिन्होने अपने माता पिता, परिवारजन को खोया और आर्थिक रूप से असक्षम हो गए उनका पता कर मित्रगणों के साथ सूची तैयार कर लखोली,दुर्गा चौक,तुलसीपुर, मोतीपुर, चिखली किट पहुचाया गया।जिससे साधनों के अभाव में कोई होली मानने से न रह जाए आगे प्रत्येक मुख्य त्योहारो पर वे ऐसी व्यवस्थाएं करते रहेंगे जिनसे जरूरतमंदों को किसी चीज की कमी ना हो सके।

error: Content is protected !!