क्या 2 विधायक मंत्री बनेंगे?, सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान

मनेन्द्रगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मनेन्द्रगढ़ पहुचते ही क्षेत्रीय विधायकों विनय जायसवाल और गुलाब कमरो को मंत्री बनाए जाने का सवाल एक बार फिर उछलने लगा है। बता दें कि सीएम बघेल इस दौरे में न केवल राजनैतिक और प्रशासनिक कार्यों में शामिल हो रहे हैं अपितु सामाजिक और शादी-ब्याह के कार्यक्रमों में भी शिरकत कर रहे हैं। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष नीरज पाण्डेय की शादी को लेकर सीएम ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद देते हुए कहा कि लड़की भिलाई की है और उनके पिता से उनका पुराना परिचय है।

स्पीकर चरणदास महन्त ने विधायक गुलाब कमरो और विधायक विनय जायसवाल को आने वाले समय मे मंत्री बनेंगे के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा उम्र के इस पड़ाव पर महंत जी सबको आर्शीवाद दे रहे हैं। उनके पीछे हम लोग हैं। हमारे पीछे ये लोग हैं। ये परम्परा चली आ रही है। आज हम लोग हैं, कल ये लोग रहेंगे।

ASI की बैरक में हत्या पर धरमलाल कौशिक के बयान कि थाने में नींबू मिर्चा टांगना की आवश्कता है पर मुख्यमंत्री बोले उसके बयान पर क्या बोलूं। इसी तरह कवासी लखमा सहित कुछ अन्य सवालों पर भी मुख्यमंत्री ने हल्के-फुल्के अंदाज में जबाव दिए

error: Content is protected !!