सरकार ने बढ़ाई विधायकों-मंत्रियों की सैलरी, जानिए पहले और अब में कितना अंतर

Delhi MLA Salary: अब दिल्ली के विधायकों (Delhi MLA Salary) का वेतन भत्ता 54 हजार से बढ़ाकर 90 हजार रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष के वेतन को भी बढ़ाया गया है.

दिल्ली सरकार के मंत्रियों और दिल्ली विधानसभा के सदस्यों के वेतन और भत्तों में 66 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी की है. विधायकों को अब हर महीने 54 हजार की जगह 90 हजार रुपये मिलेंगे. इसके अलावा मंत्रियों और मुख्यमंत्री का वेतन अब 1.70 लाख रुपए प्रति माह कर दिया गया है. चलिए आपको सिलसिलेवार बताते हैं पहले और अब के वेतन में कितना अंतर आया है.

जुलाई 2022 में दिल्ली विधानसभा ने विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया था. इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली सरकार के लॉ डिपार्टमेंट ने वेतन बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी किया है. अब तक दिल्ली के MLAs वेतन-भत्ते मिलाकर कुल 54 हजार रुपए मिलते थे, लेकिन अब 90 हजार रुपए मिलेंगे. मंत्रियों और मुख्यमंत्री को अब तक 72 हजार रुपए मिलते थे, लेकिन अब प्रति माह 1.70 लाख रुपए मिलेंगे.

ऐसे बढ़ा विधायकों का वेतन और भत्ता-    

बेसिक वेतन

पहले- 12,000 अब- 30,000
विधानसभा भत्ता पहले- 18,000 अब- 25,000
किराया भत्ता पहले-6,000 अब-10,000
टेलिफोन भत्ता पहले- 8,000 अब-10,000
सचिवालय भत्ता पहले-10,000 अब-15,000
कुल पहले- 54,000 अब-90,000

मुख्यमंत्री, स्पीकर, मंत्रियों और विपक्ष के नेता का वेतन और भत्ता-

वेतन पहले-20,000 अब- 60,000
विधानसभा भत्ता पहले- 18,000 अब-30,000
सत्कार भत्ता पहले-4,000 अब- 10,000
दैनिक भत्ता पहले 1,000 अब- 1,500
कुल पहले- 72,000 अब-1,70,000

error: Content is protected !!