नई दिल्ली. राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान और ‘प्रवर्तन निदेशालय एवं सीबीआई के दुरुपयोग’ को लेकर 15 मार्च को फिर से संसद में हंगामा होने की उम्मीद है. भारतीय लोकतंत्र और संसद पर आरोप लगाने के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की केंद्र की मांग के बीच वायनाड सांसद के बुधवार को सत्र में भाग लेने की उम्मीद है. राहुल गांधी की माफी की मांग को लेकर संसद में लगातार दूसरे दिन भी हंगामा जारी रहा. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी घमासान और नारेबाजी के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को पहले 2 बजे तक के लिए और फिर दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा था.