इमरान खान को लाहौर हाइकोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लाहौर हाईकोर्ट को बड़ी राहत मिली है. हाइकोर्ट ने पुलिस को जमान पार्क में चल रहे अभियान को अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है. इस मामले पर अब कल सुबह 10 बजे सुनवाई होगी. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने बुधवार सुबह एक ट्वीट में शहबाज शरीफ सरकार की मंशा पर सवाल उठाया और अपनी जान को खतरा बताया. उन्होंने कारतूस के खोखे वाली तस्वीर और वीडियो के साथ अपने ट्वीट में लिखा, ‘स्पष्ट रूप से गिरफ्तारी का दावा महज नाटक था, क्योंकि असली मंशा अपहरण और हत्या करना है. आंसू गैस और पानी की बौछारों से, उन्होंने अब लाइव फायरिंग का सहारा लिया है. मैंने कल शाम एक मुचलके पर हस्ताक्षर किए, लेकिन डीआईजी ने इसे लेने से भी इनकार कर दिया. उनकी दुर्भावनापूर्ण मंशा पर अब कोई संदेह नहीं है.’

error: Content is protected !!