कैमूरः जिले के कुदरा में सोमवार को मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. कुदरा थाना क्षेत्र के नसेज रेलवे गुमटी से एक किलोमीटर पूरब एक अज्ञात व्यक्ति का शव 12 घंटे तक पड़ा रहा. लोगों की सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ ने लोकल थाना का हवाला देते हुए शव को छोड़ दिया. लोकल थाना पहुंची तो घंटों एक दूसरे का कार्यक्षेत्र होने को लेकर कहासुनी होती रही. 12 घंटे के बाद जीआरपी सासाराम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गई.
दरअसल कुदरा थाना क्षेत्र के नसेज रेलेव किलोमीटर पूरब रविवार की रात लगभग 12 बजे डाउन ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव लोगों ने देखा. इसके बाद इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी सासाराम जीआरपी और आरपीएफ को दी. डाउन लाइन पर शव पड़े रहने के कारण लगभग दो घंटे तक ट्रेनें को परिचालन भी बाधित रहा. आरपीएफ ने मौके पर पहुंच शव को ट्रैक से किनारे किया तब डाउनलाइन ट्रैक से परिचालन शुरू हुआ.
जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस मामले में सासाराम जीआरपी के एएसआई ने बताया रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा हुआ था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा जा रहा है. शव की पहचान नहीं हुई है. पहले कहीं भी ट्रैक पर शव मिलता था तो जीआरपी हैंडल करती थी लेकिन अब नया सर्कुलर आ गया है कि आउटर सिग्नल के बाहर कहीं भी शव मिलेगा तो उसे लोकल थाना देखेगी. इसका पत्र भी वरीय अधिकारियों के पास भेजा जा रहा है.