एनसीबी के सामने आज पेश नहीं हुईं अनन्या पांडे, अब जारी होगा नया समन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे आज यानी सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सामने पेश नहीं होंगी. अनन्या पांडे को आज तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अनन्या को सुबह 11 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंचना था, हालांकि उन्होंने निजी कारणों से आगे की तारीख तय करने के लिए एनसीबी से रिक्वेस्ट की.

 

एनसीबी सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि ड्रग्स मामले में अभिनेत्री अनन्या पांडे सोमवार को एनसीबी दफ्तर में पेश नहीं हुईं. अन्यया ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए एनसीबी से आगे की तारीख देने की रिक्वेट की. वहीं, एनसीबी ने भी अनन्या के इस आग्रह को मान लिया है. एनसीबी अब नई तारीख के लिए समन जारी करेगा, तब अनन्या पांडे उस तारीख को पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर में पेश होंगी.

 

 

बता दें कि इससे पहले अनन्या पांडे ड्रग्स केस में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ कथित व्हाट्सऐप चैट को लेकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन एनसीबी के सामने पेश हुईं थीं. एनसीबी ने उनके करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी.

 

एनसीबी, क्रूज पोत से ड्रग्स मिलने के मामले में जांच कर रही है और इस संबंध में शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच के दौरान एनसीबी को आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच व्हाट्सएप पर हुई कुछ चैट मिली थी. उन्होंने कहा कि एनसीबी अधिकारी चैट के बारे में कुछ और जानकारी हासिल करना चाहते हैं और  इसके लिए गुरुवार को अनन्या को दफ्तर बुलाया गया था, जहां उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई थी. एनसीबी ने गुरुवार को अनन्या का लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया था.

 

एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, इस चैट में यह आरोप लगाया जा रहा है कि अनन्या गांजे से जुड़ी बातें कर रही थीं. आरोप यह भी है कि आर्यन उस चैट में गांजा अरेंज करने की बात कर रहे थे. हालांकि, पहले दिन पूछताछ के दौरान अनन्या ने आरोपों से इनकार कर दिया था. एनसीबी के उपमहानिदेशक अशोक मुथा जैन ने कहा कि जारी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अनन्या को सोमवार को फिर से बुलाया गया है.

error: Content is protected !!