मनीष सिसोदिया को फिर झटका, इतने दिन बढ़ी रिमांड, AAP ने लगाए ये गंभीर आरोप

Delhi Liquor Case Manish Sisodia Remand: दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूर्व डिप्टी CM Manish Sisodia को फिर जोरदार झटका लगा है. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया (former Delhi Deputy CM Sisodia) की रिमांड बढ़ाने की मांग 

‘शिकायत होते ही बदल दिया मोबाइल’

ईडी ने इस केस से जुड़े कई अहम तथ्यों को सामने रखते हुए मनीष सिसोदिया की 7 दिन की रिमांड की मांग की थी. ईडी ने कोर्ट को बताया कि आलोक श्रीवास्तव ने कुछ अहम जानकारियां दी हैं, जिसकी जांच होनी बाकी है. इसी आधार पर सी अरविंद से पूछताछ होनी है. बाद में सी अरविंद, संजय गोयल और गोपी कृष्णा को आमने-सामने होना पड़ा.

ईडी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने शिकायत मिलते ही 22 जुलाई को मोबाइल बदल दिया. इस बारे में पूछे जाने पर सिसोदिया यह नहीं बता सके कि उस फोन का क्या किया गया. ईडी ने कोर्ट से कहा कि इस वजह से उसे इलेक्ट्रॉनिक डेटा के बारे में भी पूछताछ करनी है. ईडी ने दावा किया कि सिसोदिया के कंप्यूटर से मिले मार्च 2019 के दस्तावेजों में 5 फीसदी कमीशन था, जिसे सितंबर 2022 में बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया. ईडी ने कहा कि साउथ लॉबी के इशारे पर ऐसा किया गया.

सिसोदिया के वकील ने विरोध किया

जमानत का विरोध करते हुए सिसोदिया के वकील ने कहा कि ईडी जो कह रही है, सीबीआई ने भी कोर्ट में वही कहा है. इसमें कोई नई बात नहीं है. वकील ने कहा कि 7 दिनों में सिर्फ 12 से 13 घंटे की पूछताछ हुई है. इस पर ईडी ने कहा कि हर दिन 5 से 6 घंटे पूछताछ की गई है. हमारे पास सीसीटीवी है। गुरुवार (16 मार्च) को भी 6 घंटे तक पूछताछ हुई.

ईडी ने सिसोदिया को किया था गिरफ्तार

दरअसल, दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को आबकारी नीति में बदलाव के कथित घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 9 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, जबकि वह तिहाड़ जेल में बंद थे.

ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ की थी. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें ईडी की रिमांड पर भेज दिया.

error: Content is protected !!