गुटखा-खाकर सड़क पर थूकने वालों के खिलाफ चलाया गया अभियान

रायपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर रायपुर स्मार्ट सिटी, रायपुर नगर निगम और स्वयंसेवी संगठन इनर व्हील क्लब ग्रेटर द्वारा पान गुटखा-खाकर सड़क पर थूकने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें पान गुटखा खाकर सड़क सार्वजनिक जगह कार्य स्थलों और व्यवसायिक परिसर की खाली जगह में थूकने वालों को समझाएं दी गई. इसके साथ ही स्पीड कप और डस्टबीन का भी वितरण किया गया. पंडरी स्थित ऑक्सीजन पार्क से इसकी शुरुआत की गई. लगातार 52 हफ्तों तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.
स्मार्ट सिटी अधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर रायपुर स्मार्ट सिटी नगर निगम और स्वयंसेवी संगठन द्वारा आज राजधानी की सड़कों पर पान गुटखा खाकर सड़क सार्वजनिक जगह कार्य स्थलों और व्यवसायिक परिसरों की खाली जगह में रुकने वालों को समझाइश दी जाएगी. यह कार्यक्रम निरंतर 52 हफ्तों पर तक जारी रहेगा. शनिवार को अभियान का पहला दिन था. आज इसकी शुरुआत रायपुर के ऑक्सीजन पार्क से की गई है.
इनरव्हील क्लब रायपुर की अध्यक्ष साक्षी जैन ने बताया कि खुली जगह पर थूकने की प्रवृत्ति ना सिर्फ गंदगी और बीमारियों को बढ़ावा देती है बल्कि साफ-सुथरे परिसर व शहर को बदरंग करती है. इसे रोकने आज से अभियान की शुरुआत की गई है इसके साथ ही लोगों को स्पीड और डस्ट बीन भी वितरण किया गया है.

error: Content is protected !!