चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गे को लगाएं इन चीजों का भोग, बनेगा रुका हुआ काम

अगर आपको अपने क्षेत्र में सफलता नहीं मिल रही है. बने हुए कार्य बिगड़ जाते हैं या फिर रुक जाते हैं, तो आप इस चैत्र नवरात्र में मां दुर्गे को खटरस युक्त भोग लगाएं. मान्यता है कि इस दिन खटरस युक्त भोग लगाने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है.आपके रुके हुए कार्य सिद्ध होते हैं. वैसे तो नवरात्रि में 9 दिन विशेष होता है और इन 9 दिनों में 9 पूजाएं होती है.जिसमें प्रति दिन माता रानी के 9 रूपों की पूजा की जाती है.

हर रूप की अपनी एक अलग मान्यता है, और उनकी पूजा विधि भी उसी मुताबिक होती है. इस पर विशेष जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पीजी ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.कुणाल कुमार झा ने बताया कि इस बार बुधवार होने के कारण और बुध दिन को कलश स्थापन भी है. उस दिन खटरस युक्त भोजनादी याभोग इत्यादि लगाने से विशेष लाभ होगा. भौतिक सुख संप्रदाय ऐश्वर्या मां भगवती प्रदान करेगी. इसके साथ ही मां का आर्शीवाद भी बना रहेगा.

जानिए क्या होता है खटरस
अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिरकार यह खटरस युक्त होता क्या है? तो इस पर हमने उनसे विस्तृत जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि खटरस में विभिन्न तरह के स्वाद युक्त प्रसाद होता है. जिसमें सर्व प्रथम मधुर जो मीठा प्रसाद होता है, अम्ल अर्थात खट्टा स्वाद वाले प्रसाद, लवन अर्थात नमक युक्त प्रसाद, करू अर्थात तीखा, पित्त अर्थात नीम के पत्तों की तरह जिसमें स्वाद हो और फिर कसाई इन सब चीजों का मिश्रण युक्त प्रसाद कलश स्थापना, महाअष्टमी के दिन लगाने से मां भगवती प्रसन्न होती है.आपके रुके हुए कार्य पूरे होते हैं.

error: Content is protected !!