Sarkari Naukri 2023 : पूरे भारत में एचपीसीएल के ऑफिस, टर्मिनल, पाइपलाइनों, एविएशन सर्विस स्टेशन, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट्स और इनलैंड रिले डिपो का व्यापक नेटवर्क है. एचपीसीएल रिफाइनरी डिवीजन ने अपरेंटिस अधिनियम 1961 और उसके नियमों के अनुसार मुंबई रिफाइनरी में 65 अपरेंटिस की वैकेंसी है.
प्रस्तावित अपरेंटिसशिप प्रोग्राम में सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंशन, कंप्यूटर साइंस और आईटी जैसे इंजीनियरिंग विषयों में ग्रेजुएट के लिए 40 वैकेंसी है. इसके अलावा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंशन और केमिकल जैसे विषयों में टेक्नीशियन डिप्लोमा अपरेंटिसशिप के लिए 25 वैकेंसी है.
अपरेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति NATS पोर्टल के जरिए 16 मार्च से 20 मार्च के बीच आवेदन कर सकते हैं. अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, पर्सनॉलिटी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद होगा.
एचपीसीएल अपरेंटिस 2023 कितने समय के लिए होगी ?
टेक्नीशियन डिप्लोमा अपरेंटिसशिप- 1 साल
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप-1 साल
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट- 18 से 25 साल
टेक्नीशियन डिप्लोमा अपरेंटिस- 18 से 25 साल
उम्र सीमा में छूट- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
एचपीसीएल अपरेंटिस 2023 वैकेंसी
अपरेंटिस ट्रेनी इंजीनियरिंग : 40
डिप्लोमा अपरेंटिस ट्रेनी- 25
कुल- 65