कोरबा. प्रदेश में अचानक से मौसम ने करवट ली है. जहां मार्च में तपती धूप हुआ करती है वहीं अचानक बारिश होने से कोहरे के साथ ठंड लगने लगी है. बारिश के कुछ देर बाद ही एक परिवार कई घंटों तक बंधक बनकर एक कमरे में बैठा रहा. ये मामला कोरबा के दादर खुर्द का है, जहां कोबरा सांप अचानक से एक छोटे से कमरे में घुस गया. जिसे देखकर घर वाले दहशत में आ गए.
जानकारी के अनुसार, कोबरा सांप घंटों तक चौखट पर ही फन फैलाए बैठ रहा. जिसे देख पूरा परिवार दहशत में आ गया. जान बचाने के लिए के लिए परिवार वाले एक किनारे बने पठार पर बैठ रहे. जिसके बाद घटना की जानकारी पड़ोंसियों को दी गई. जिसके बाद पड़ोसी ने मामले की जानकारी 8817534455, 7999622151 हेल्पलाइन नंबर पर स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दी.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जितेन्द्र सारथी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया. काफी जद्दोजहद के बाद वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी ने सांप का रेस्क्यू कर लिया. उसके बाद परिवार वाले पठार से नीचे उतरकर राहत की सांस ली. साथ ही जितेंद्र सारथी का धन्यवाद किया.