विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित त्रिस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

राजनांदगांव। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर जिला फोटोग्राफिक सोसायटी राजनांदगांव एवं नगर निगम राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में 19 अगस्त को महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में त्रिस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया है।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जिला फोटोग्राफिक सोसायटी के सहयोग से विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर त्रिस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें प्रथम वर्ग में 12वीं तक के शालेय विद्यार्थी, द्वितीय वर्ग में खुली प्रतियोगिता के तहत 12वी से उपर के विद्यार्थी एवं स्वतंत्र फोटोग्राफर तथा तृतीय वर्ग में प्रेस फोटोग्राफरों ने भाग लिया, तीनो वर्ग में 69 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसका परिणाम घोषित किया जा रहा है।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम के संबंध में निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम वर्ग में 12वीं तक के 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम अचिंत्य स्वर्णकार, द्वितीय हिमांशु साहू व मीठी बाफना रही एवं सांत्वना के रूप में अर्पित जैन, ईशान अग्रवाल व राबिन राठोर रहे। द्वितीय वर्ग में खुली प्रतियोगिता के तहत 12वीं से उपर के विद्यार्थी एवं स्वतंत्र फोटोग्राफर प्रतियोगिता में प्रथम ललित्य साहू, द्वितीय विक्रांत महोबे तथा तृतीय अनिरूद्ध जैन व लोकेन्द्र भंडारी रहे। सांत्वना के रूप में गौरव बाजपेयी, जितेन्द्र निषाद, प्रतीक सार्वा, सिद्धार्थ जैन व यासीम शेख रहे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि तृतीय वर्ग में प्रेस फोटोग्राफर प्रतियोगिता में प्रथम दीनदयाल साहू, द्वितीय मनोज राठौर तथा तृतीय स्थान मिहिर घोषाल को मिला। सांत्वना के रूप में अभिषेक यादव, शुभम उपाध्याय व अनिल राठौर रहे। उन्होंने बताया कि फोटोग्राफिक सोसायटी के छायाकार एवं नगर के कलाकार राजेश स्वर्णकार ने प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग देने के साथ साथ निर्णायक की भूमिका निभाई और उनके सहयोगी के रूप में छायाकार गिरीश शर्मा एवं मनोज देवांगन ने योगदान दिये तथा इन्होंने ने ही प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के फोटो का विश्लेषण कर परिणाम जारी किये है। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को कार्यक्रम के माध्यम से पुरूस्कृत किया जायेगा।

 

error: Content is protected !!