इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में सराफा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने व्यापारी से 72 किलो चांदी की हेराफेरी की थी। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में फरार चल रहे तीसरे युवक की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों जिले के सर्राफा थाने पर एक व्यापारी ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। फरियादी प्रवीण तिवारी ने पुलिस को बताया कि आरोपी इंद्रजीत और आकाश ने करीब 72 किलो चांदी लेकर फरार हो गए। जिसकी कीमत लाखों रुपये में थी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिन्हें आज गिरफ्तार किया गया। पुलिस बदमाशों से बारीकी से पूछताछ में जुट गई है।
वहीं, मामले में फरार चल रहे तीसरे युवक की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने के बाद राजस्थान और गुजरात फरार हो गए थे। यहां वे चांदी को बेचने का योजना बना रहे थे। लेकिन उससे पहले पुलिस ने दोनों युवकों को धर दबोचा। पुलिस इनके पुराने आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।