दीवाली बाजार व्यवस्था को लेकर पुलिस और व्यापारियों की संयुक्त बैठक संपन्न

राजनांदगांव। शहर में दीपावली बाजार में घटना-दुर्घटना की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मातहत अधिकारियों ने व्यापारियों की बैठक ली। बैठक में दुकानों के सामने सीसी टीवी लगाने और यदि लगे हैं तो उन्हें दुरूस्त रखने पर जोर दिया गया। साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की भी समझाईश दी गई। बड़े दुकानदारों को सुरक्षागार्ड रखने के लिये भी कहा गया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दीपावली पर्व के दौरान चोरी, लूट एवं अन्य प्रकार की घटनाओं की संभावना रहती है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर अपने क्षेत्र के पुलिस थाना/चौकी अथवा पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाईल नंबर 9479192199, 07744220291 में तत्काल सूचना देवें। पर्व के दौरान बाजार में भीड़-भाड़ को देखते हुए किसी भी प्रकार के बड़े वाहनों का प्रवेश बाजार में निषेध रहेगा। मेन मार्केट मानव मंदिर से आजाद चौक तक व गुड़ाखू लाईन में चारपहिया वाहन व ठेला आज से प्रतिबंधित किया गया है। धनतेरस के 2 दिन पहले मोटर सायकल भी प्रतिबंधित रहेगा। पार्किंग व्यवस्था फ्लाई-ओव्हर के नीचे एवं म्यूनिसिपल स्कूल ग्राउण्ड में की गई है। छोटे पसरा वाले दुकानदार जो दीवाली के अवसर पर मिट्टी के बर्तन, मूर्ति, दीपक व पूजा सामग्री की दुकान लगाते हैं उनसे अपनी की गई है कि वे अपनी दुकान फ्लाई ओव्हर, हाट बाजार एवं दिग्विजय कॉलेज से शीतला मंदिर होते हुए गुरूनानक चौक तक लगाये। यातायात बाधित न हो इस हेतु आम जनता से अपील की गई है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहनों को खड़ा करें। नगर निगम द्वारा बाजार में दुकानदारों के लिये डी-मार्केशन किया गया है उसके बाहर दुकानों का अपने-अपने दुकानों में अग्निशामक उपकरण की व्यवस्था रखें ताकि आगजनी जैसी गंभीर घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। बाजार की दुकानों को निर्धारित समय पर खोलने व बंद करने हेतु मीटिंग में व्यापारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही व्यापारियों से दीपावली के दौरान बाजार व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस का सहयोग करने हेतु अपील की गई। इस अवसर पर चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सराफा एसोसियेशन, कपड़ा व्यापारी संघ, ऑटो मोबाईल संघ एवं अन्य संस्थानों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 

error: Content is protected !!