शिक्षा व जागरूकता ही समाज में नई उपलब्धि दिला रहा है-विभा

राजनांदगांव। डोंगरगाँव स्थित ग्राम रातापायली में ग्रामीण स्तरीय माँ कर्मा की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। माँ कर्मा के तेल चित्र पर माल्यार्पण व तिलक लगाकर आरती की गई। तत्पश्चात रीवा गहन की भजन मंडली व बाजे गाजे के साथ नन्हीं बालिकाओं व महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकालकर गली भ्रमण किया गया। आदर्श भजन मंडली ग्राम नादिया की अध्यक्ष खिलेश्वरी साहू ने भजन के माध्यम से माँ कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डाला।
किरगी मंडल अध्यक्ष गिरधारी साहू ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर श्रीमती साहू ने चैत्र नवरात्र व माँ कर्मा जयंती की सामाजिक बंधुओं को बधाई देते हुए कहा माँ कर्मा जन्म से ही श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रही। उनका जन्म समस्त समाज के उत्थान के लिए हुआ। हम सबों को गर्व करना चाहिए कि हम सब तैलिक कुल में जन्म लिए हैं। हमारी अधिष्ठात्री देवी माँ कर्मा एक नारी शक्ति थी । उनकी भक्ति में इतनी शक्ति थी कि श्रीकृष्ण को माता के हाथों से खिचड़ी खाने मंदिर से बाहर आ गये। श्रीमती साहू ने आगे कहा शिक्षा व जागरूकता के कारण हमारा समाज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है । श्रीमती साहू ने कहा साहू समाज की देन आदर्श विवाह आज हर समाज अनुसरण कर रहा है हमारे पूर्वजों द्वारा किये गये कार्यों का ही परिणाम है कि आज समाज का यह स्वरूप इतना संगठित व प्रफुल्लित है ।मंडल अध्यक्ष गिरधारी साहू ने कहा हमारे समाज की सभी माताएँ माँ कर्मा के बताए भक्ति मार्ग पर चले। समाज में व्याप्त बुराइयों का नाश करें। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष ठाकुर राम साहू ग्राम , अध्यक्ष रूम लाल साहू, पूर्व ग्राम अध्यक्ष भागवत साहू, पुनारद साहू, हिमन साहू , आकाश साहू, पन्ना लाल साहू, रेखालाल साहू, शत्रुघन साहू, महेश साहू , दयानन्द साहू, रेमन साहू, भुवनेश्वर साहू , बरसाती साहू, देवा साहू, विक्की साहू, करण साहू सहित सैकड़ों सामाजिक बंधु व ग्रामीण जन उपस्थित थे। श्रीमती साहू द्वारा आदर्श महिला भजन मंडली के संयोजक टामेश्वर साहू जी वह उनके साथियों का साल से फल भेंट कर सम्मान किया गया ।कार्यक्रम के अंत में माँ कर्म आपको भूख लगी खिचड़ी को प्रसाद के रूप में जनमानस में वितरण किया गया ।कार्यक्रम का संचालन शतरुघ्न साहू ने किया ।

error: Content is protected !!