वाशिंगटन डीसी। तकनीती जगत को Moore’s Law देने वाले सिलिकॉन वैली के अग्रणी और इंटेल के सह-संस्थापक गॉर्डन मूर का 24 मार्च को 94 वर्ष की आयु में हवाई स्थित निवास में निधन हो गया है. सेमीकंडक्टर चिप्स के डिजाइन और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गॉर्डन अर्ले मूर का जन्म 3 जनवरी, 1929 को सैन फ्रांसिस्को में हुआ था.
गॉर्डन मूर ने बर्कले में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से अपनी डिग्री प्राप्त की. उन्होंने मैरीलैंड में जॉन्स हॉपकिन्स एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी में अपना रिसर्च करियर शुरू किया. वह शॉकली सेमीकंडक्टर में शामिल होने के लिए 1956 में कैलिफोर्निया लौट आए. मूर और नोयस ने इंटेल की सह-स्थापना की. उन्होंने राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश से टेक्नोलॉजी का राष्ट्रीय पदक प्राप्त किया.
1990 में बुश और 2002 में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश से स्वतंत्रता का राष्ट्रपति पदक, देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिला. 1950 में मूर ने बेट्टी आइरीन व्हिटेकर से शादी की. मूर के परिवार में बेटे केनेथ और स्टीवन और चार पोते-पोतियां हैं.