Rahul Gandhi twitter bio changed: देश की सियासत में जिस राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है. उन्हीं राहुल गांधी की राजनीति पर कुछ सालों के लिए पूर्ण विराम लग गया है. चार साल पुराने एक आपराधिक मानहानि के मामले में सूरत की अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई. सजा के बाद नियमों के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई. जिसपर देश में जमकर सियासी महाभारत मची हुई है. राहुल गांधी ने अपनी सांसदी खत्म होने पर कहा कि वो गांधी है जो किसी से डरते नहीं और माफी भी नहीं मानते. ये बातें कहते हुए उन्होंने बीजेपी (BJP) पर तंज कसा था. अब राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल के बॉयो पर लिखकर अपने समर्थकों से अपनी बात कही है.
‘ट्विटर Bio में बदलाव’
राहुल गांधी ने अपनी सांसदी खत्म होने के बाद अपने Bio के आखिरी में खुद को डिस्क्वालीफाइड एमपी लिखा है- ‘This is the official account of Rahul Gandhi | Member of the Indian National Congress | Dis’Qualified MP/’ राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल के Bio के आखिर में क्या लिखा आप खुद देख लीजिए.
राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना आने के करीब 3 घंटे बाद ट्वीट कर लिखा था, ‘मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.’ संसद सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने बोला सरकार पर हमला. उन्होंने कहा, ‘मुझे जवाब देने का नहीं मिला मौका. मैं लोकतंत्र के लिए लड़ा हूं आगे भी लड़ता रहूंगा. अयोग्य ठहराकर मेरा मुंह बंद नहीं कर पाएंगे.’
क्या है पूरा मामला?